देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित समस्त जिम सेन्टर एवं स्वीमिंग-पुल तथा क्लब को 31 मार्च तक बन्द रखने के आदेश दिये हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये हैं। आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में इसे गम्भीरता से लिया जाएगा और उत्तरदायित्व निर्धारित कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में संचालित समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं तथा स्नातक महाविद्यालयों (डिग्री कालेज) को 31 मार्च 2020 तक बन्द रखने एवं जिन विद्यालयों में परिषदीय परीक्षा व महाविद्यालयों संस्थानों में परीक्षाएं संचालित हो रही है, उन्हें परीक्षा अवधि में खुले रहने के पूर्व में आदेश पारित किये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने आदेश दिये हैं कि जो छात्र-छात्रा परीक्षा से सम्बन्धित नहीं है तथा जिन अध्यापकों व कार्मिकों की परीक्षा में ड्यूटी व तैनाती नही हैं उनका 31 मार्च 2020 तक वायरस संक्रमित के दृष्टिगत विद्यालय संस्थान में प्रवेश वर्जित रहेगा।
—————————— ——————–
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने होटलों, माॅल, रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम तथा इसके प्रकोप को रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जी.एस कण्डवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी जी.एस कण्डारी तथा फूड सेफ्टी और खाद्य आपूर्ति विभाग के अन्य कार्मिकों द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों इत्यादि के स्थलों पर निवारक गतिविधियां संचालित की गयी। टीम द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट में सैनिटेशन (साफ-सफाई) बैठने के फर्नीचर, कचरे की नियमित निकासी, मैन्यु कार्ड इत्यादि की साफ-सफाई के साथ ही कपड़े की नैपकीन, वेटर की एप्रेन, वैक्युम क्लीनर, अन्य श्रेणी के सैनेटाइजर इत्यादि को चैक किया। इस दौरान टीम ने पैसफिकमाॅल, सिल्वर सिटी, क्रासरोड माॅल, सिटी जंक्शन, बिग बाजार और रेस्टोरेंट में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए किये गये ऐहतियात और प्रयासों की जांच की साथ ही सैनिटाइजर, माॅस्क का स्टाॅक भी चैक किया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा सिनेमा और मल्टी काम्पलेक्स में सिनेमा के संचालन पर जिलाधिकारी द्वारा जो रोक लगाई गयी है उसका अनुपालन हो रहा है कि नहीं, का भी निरीक्षण किया।
—————————— ——————-
सभी प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम के लिए एफआरआई 31 मार्च तक बंद रहेगा
देहरादून। कुल सचिव वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार तथा सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 16 मार्च से 31 मार्च तक सभी प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम के लिए बन्द किया गया है। उन्होंने सभी जनमानस से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संस्थान का सहयोग करने का अनुरोध किया है।