3 Aug 2025, Sun

जल्द खत्म होगा आदमखोर गुलदार का आतंक, वन विभाग ने तीन शूटरों से किया संपर्क  

हरिद्वार। तीन लोगों की जान लेने वाला आदमखोर गुलदार से बीएचईएल के आसपास के लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली खबर है। सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द खत्म होगा आदमखोर गुलदार का आतंक। जी हां,तीन लोगों को मारने वाला आदमखोर गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने 3 शूटरों  से संपर्क किया है। गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने गढ़वाल के दो और उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शार्प शूटरों  से संपर्क किया। वन विभाग की माने तो तीनों ही शार्प शूटर रविवार या सोमवार तक अपने साजो सामान के साथ हरिद्वार पहुंच जाएंगे।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तीनों शूटरों ने यहां आने की अपनी सहमति जता दी है। भेल क्षेत्र में 3 लोगों की जान लेने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने के एक दिन बाद ही वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए तीन शार्प शूटरों से संपर्क कर लिया है। डीएफओ आकाश वर्मा की मानें तो गुलदार को मारने के लिए गढ़वाल से शार्प शूटर मिस्टर जॉय और लखपत सिंह से संपर्क हो चुका है जबकि उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के शॉर्प शूटर नबाब आसिफ से भी संपर्क किया गया है। वर्मा के अनुसार तीनों शॉर्प शूटरों ने आदमखोर गुलदार को मारने के लिए अपनी सहमति दे दी है और 1 या 2 दिन में मैं साधु सामान के शार्प शूटर हरिद्वार पहुंच जाएंगे इस तरह बहुत जल्द आदमखोर गुलदार से लोगों की को मिल पाएगी निषाद। डीएफओ आकाश वर्मा वर्मा से पूछा गया कि आखिर कैसे यह चयनित हो पाएगा कि आदमखोर गुलदार कौन सा है इस सवाल के जवाब में बीएफ आकाश वर्मा का कहना है कि जो कैमरे अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए हैं तथा जहां-जहां भी उस आदमखोर गुलदार के आने की सूचना एवं विभाग को प्राप्त होती रही है उनके कदमों के निशान उनकी हाइट तमाम व्यवस्थाओं के आधार पर ही इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *