22 Aug 2025, Fri

जनसेवा समिति सांसद अजय भट्ट को प्रदान करेगी स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान 

देेहरादून। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व0 नित्यानन्द स्वामी की 91वीं जयंती के अवसर पर नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति के तत्वावधान में राजभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान प्रदान किया जायेगा।
जनसेवा समिति के मीडिया प्रभारी विजय जायसवाल ने बताया कि न्यू कैंट रोड स्थित राजभवन के सभागार में 27 दिसंबर को अपरान्ह 4ः00 बजे होने वाले समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू करेंगे। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, आॅल इण्डिया माइनाॅरिटी फोरम फाॅर डेमोक्रेसी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डाॅ. अम्बार रिजवी, उ0प्र0 के कैबिनेट मंत्री जयसिंह जैकी, टिहरी लोकसभा सदस्य माला राजलक्ष्मी शाह के अलावा प्रदेश के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत भी शिरकत करेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति देवेन्द्र अग्रवाल को उद्योग अलंकरण, वेल्हम गल्र्स की प्रधानाचार्य पद्मनि शाम्भाशिवम को शिक्षा विद् अलंकरण, जागर सम्राट लोकगायक पद्मश्री डाॅ प्रतीम भरतवाण को संगीत अलंकरण, एचआईएमएस के निदेशक डांॅ सुनील सैनी को चिकित्सक सेवा अलंकरण के अलावा राष्ट्रीय निशानेबाज एवं पे्रम बाली व अद्वेत क्षेत्री को विशिष्ट युवा अलंकरण से नवाजा जायेगा। श्री जायसवाल ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *