देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ दिलायी। जिसके बाद विधायक ने छात्र व छात्राओं को सेवा के रुप में जूस और बिस्कुट वितरित किये।
शपथ कार्यक्रम के दौरान विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्लास्टिक से बनी प्लेट, गिलास, कटोरी, चम्मच, कैरी-बैग एवं अन्य सामान का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही परिवार के किसी सदस्य, मित्रों एवं पड़ोसियों को भी प्लास्टिक के ऐसे उत्पाद का उपयोग ना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी देनी चाहिए। विधायक ने कहा कि विश्व भर में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है। इस वजह से इसका सीधा असर जन्तुओं के बाद अब मनुष्य पर पड़ने लगा है। विधायक जोशी ने कहा कि विद्यालय के माध्यम से इस अभियान को बहुत तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है क्योंकि इस स्कूल के छात्र अन्य छात्रों को प्लास्टिक मुक्त की शपथ दिलाएंगे तो अभियान को सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश प्रधान, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, प्रधानाचार्य मंजू कौशिक, डीएस असवाल, मधुवाला बिष्ट, अनीता पुरोहित, अल्का बिजल्वाण, प्रमिला रावत, इन्द्र चैधरी, रमेश कुमार, रवि सकलानी आदि मौजूद रहे।
सिंगल यूज प्लास्टिक से जनपद को मुक्त कराये जाने को बच्चों को दिलाई कैबिनेट मंत्री ने शपथ
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भल्ला कॉलेज मायापुर पहुंच ’स्वच्छता ही सेवा’ संकल्प की श्रंखला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से जनपद को मुक्त कराये जाने की शपथ दिलायी। जिसमें छात्रों को प्लास्टिक के टिफिन, चम्मच, गिलास, प्लेट, बोटल के प्रयोग को त्याग कर स्टील या कंाच के बर्तनों का प्रयोग करने की शपथ बच्चों ने ली। मंत्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के अभियान में सहभागी बनें और अपने घर परिवार, दोस्तों और पड़ोस को प्लास्टिक से बनी चीजों का प्रयोग बंद करने के लिए सभी को जागरूक करें, और इसके खतरों के बारे में अन्य लोगों को भी बतायें। बच्चों को देवभूमि के प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए भी जागरूक किया। प्रकृति ने उत्तराखण्ड को हरा भरा बनाया है उसे सदैव ऐसा बनायें रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम उदय सिंह राणा, भाजपा महामंत्री विकास तिवारी, नरेश शर्मा, बींग भागीरथ संस्था के श्री शिखर पालिवाल सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसके बाद मदन कौशिक ज्वालापुर इण्टर कॉलेज में आयोजित रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने यहां पहुंच कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया। गोष्ठी में विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गयी। श्री कौशिक ने ज्वालापुर इण्टर कॉलेज के छात्रों को भी प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और इसके प्रयोग को बंद कर दिये जाने की अपील की। उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।