15 Mar 2025, Sat

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा गोयल ने किया गंगा पूजन 

-एमजेएन पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
हरिद्वार। देश के चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा गोयल के हरिद्वार आगमन पर एस एम जे एन  पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक एवं गीत का आयोजन हर की पौड़ी हरिद्वार पर किया गया। इससे पूर्ब सुशील चंद्रा ने माँ गँगा की पूजा अर्चना व् आरती भी की।
इस अवसर पर चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई उत्कृष्ट नुक्कड़ नाटिका एवं जागरूकता पर आधारित गीत की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा की एस एम जे एन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं प्राध्यापक बधाई के पात्र हैं ,जो अपने छात्र छात्राओं को इस प्रकार के संस्कार देकर एवं सामाजिक कार्यों में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के सम्मिलित करवा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम की वीडियो भी उन्हें उपलब्ध कराई जाए ताकि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देश के सम्मुख लाया जा सके। इससे पूर्व चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र गोयल ने गंगा पूजन एवं आरती की।
इस अवसर पर चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कॉलेज के 6 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जिन्होंने अप्रैल-मई माह में स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य किया था । सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में कुणाल धवन, अनन्या भटनागर, हेमंत कुमार, सिमरन अरोड़ा, शगुन चैधरी, एवं शिवानी त्यागी।इस अवसर पर वी के मिश्रा ए डी एम प्रशासन,हरीश सिंह रावत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,स्म्रता असवाल परमार, सिटी मजिस्ट्रेट  जगदीश  लाल, ,अमरीश चैहान जिला स्वीप समन्यवक , गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपानी एवं वेदपाल ने अपनी गरिमामयी  उपस्थिती से छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *