चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक में स्थित लाटू देवता का मंदिर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 6 माह के लिए बंद कर दिये गये। मंदिर के पुजारी खीम सिंह बिष्ट ने आंख पर पट्टी बांधकर मंदिर में प्रवेश किया तथा विधि विधान के साथ कपाट बंद किए। कोरोना के चलते इस वर्ष ज्यादा संख्या में लोग इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार नंदादेवी के धर्म भाई लाटू मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ सोमवार को 12 बजकर 10 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये। इस साल बैसाख पूर्णिमा पर 7 मई को लाटू देवता के कपाट खुले थे। लाॅकडाउन की वजह से इस बार कपाट बंद होने के अवसर पर बेहद सीमित संख्या में ही ग्रामीणों की मौजूदगी रही। लाटू देवता के कपाट अब वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर खोले जाएंगे।
बता दें लाटू देवता मन्दिर चमोली जिले के वाँण गाँव में स्थित है जो चारों ओर से सुराई के वृक्षों से आच्छादित है,मन्दिर परिसर 150 मीटर के दायरे तक फैला है मन्दिर के ठीक ऊपर एक विशाल देवदार का वृक्ष है जो जिसका व्यास 05 मीटर है।