चमोली/देहरादून। चमोली जिले के भारत चीन की सीमा पर शुक्रवार को सुमना के पास टूटे ग्लेशियर के कारण 8 लोगों की दबने के कारण मृत्यु हो गई जबकि 384 लोगों को बचाया गया है। आठ शवों को निकाला गया है, जबकि छह लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सुमना जोशीमठ से लगभग 94 किलोमीटर आगे है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सेना हेलीपेड जोशीमठ पहुंंचे। उन्होंने सुमना में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर गिरे ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण किया । उन्होंने कहा कि सेना, जिला प्रशासन व आईटीबीपी और एनडीआरएफ सहित बीआरओ वहां पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का कार्य कर रही है। आठ लोगों के मरने की सूचना है। 6 शव मिल चुके हुए है ,जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने चमोली पहुंचने के बाद जानकारी दी कि गृह मंत्री अमित शाह ने नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और ग्लेशियर टूटने की वजह से बीआरओ के दो लेबर कैंप इसकी चपेट में आए थे। कैंप में रह रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना से करीब तीन किमी की दूरी पर आर्मी कैंप है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। बचाव व राहत कार्य जारी है।