चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य बाजार में गोपेश्वर मार्ग पर मिष्ठान भंडार में दोपहर दो बजे अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। चमोली बाजार बदरीनाथ हाईवे पर चमोली गोपेश्वर रोड पर एक मिष्ठान भंडार की दुकान में रखे गैस का सिलेंडर एक के बाद एक फटे, जिसके कारण आसपास की 11 दुकानें भी चपेटे में आ गई और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
चमोली बाजार के मुख्य तीराहे पर मिष्ठान भंडार में दोपहर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गयी। आग लगते ही आस पास अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कि लेकिन आग की लपटे आसमान को छू रही थी। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। उसी मिष्ठान भंडार की बिल्डिंग से सट कर लगा हुआ एसबीआई बैंक भी हैं जिसमें आग पहुचने से पहले ही छत पर बनी पानी की टंकी को तोड़कर आग को बैंक तक फैलने से बचाया गया हैं।
पुलिस उपाध्यक्ष धन सिंह तोमर ने बताया कि घटना का प्रथतदृष्या गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। जिसमें नरेंद्र वर्मा, सर्वेश अग्रवाल, नंदन जनरल स्टोर, देवेंद्र वर्मा की दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया है। गनिमत रही की बड़ी जन हानी नहीं होने से खतरा टल गया है।