4 Jul 2025, Fri

गुरूकुल कांगडी में जीवन में प्रबंधन कुशलता पर हुआ वेबिनार का आयोजन 

हरिद्वार। प्रबंधन जीवन की सतत एवं संतुलित प्रक्रिया का नाम है। इसका जीवन मे विशेष महत्व है। कोरोना महामारी अथवा अन्य सम-विषम परिस्थिति  के चलते जीवन के उतार-चढाव को संतुलित करना आवश्यक क्रियाकलाप है। इस प्रयास को सफल बनाने के उददेश्य से गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय का शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग तीसरे आॅनलाईन वेबिनार का आयोजन कर रहा है। जिसमे विशेषज्ञ के रूप में एल.एन.आई.पी., ग्वालियर के अध्यक्ष प्रो0 कृष्ण कान्त साहू को आमंत्रित किया गया है।
वेबिनार के संयोजक डाॅ. शिव कुमार ने बताया कि प्रो0 साहू भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित प्रोजेक्ट मे विशेषज्ञ के रूप में नामित रहने वाली विख्यात शख्सियत है तथा खेल एवं जीवन प्रबंधन उनका सदैव से कार्य क्षेत्र रहा है। वेबिनार के डायरेक्टर एवं छात्र कल्याण के डीन प्रो0 आर.के.एस. डागर ने बताया कि इस मे शारीरिक शिक्षा के साथ अन्य विषयों के शिक्षक, शोध छात्र सहित फिजियोथैरेपिस्ट, फिटनेस एक्सपर्ट, जिम संचालक, खेल प्रशिक्षक, कोच, स्पोटर्स मेडिसन एक्सपर्ट आदि स्वास्थ्य क्षेत्रों के जुडे विशेषज्ञ भी वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेगे। वेबिनार का शुभारम्भ सांय 3ः00 बजें गूगल मीट पर किया जायेगा। डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने बताया कि इस वेबिनार के आयोजन की जानकारी सूचना तकनीक माध्यम से सभी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को भेजी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *