1 Jul 2025, Tue

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के दो छात्र  अलकनंदा नदी में नहाते समय डूब गए। एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों छात्र मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और वह यहां श्रीनगर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घटना आज शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। होली के खेलने के बाद चौरास कैंपस से तीन छात्र पुराना झूला पुल (हनुमान मंदिर) के पास अलकनंदा नदी में नहाने के लिए उतरे।

इसी दौरान अलकनंदा नदी में नहाते समय हरिओम (21 वर्षीय) पुत्र ओम प्रकाश मूल निवासी जनुन्तर डींग भरतपुर राजस्थान और अंकित (19 वर्षीय) पुत्र बींजाराम मूल निवासी झारसर छोड़ा थाना तारानगर चुरू राजस्‍थान का पैर फिसल गया। दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख उनके साथी अभिषेक शर्मा मूल निवासी आसपुरा सीकर ने शोर मचाया। साथ ही इसकी सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस को दी।

कोतवाल चंद्रभान ने बताया कि हरिओम गढ़वाल विश्‍वविद्यालय चौरास परिसर में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है और मढ़ी कालोनी में किराये के कमरे में रहता है, जबकि अंकित बीएससी प्रथम वानिकी का छात्र है और मढ़ी में ही किराये के एक अन्य कमरे में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *