5 Jul 2025, Sat

खेल मैदान के लिए चयनित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण

टिहरी। जनपद की घनसाली तहसील के क्षेत्र की रौंसाल पट्टी में खेल मैदान के लिए चयनित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं है और अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रघु रावत का कहना है कि घनसाली क्षेत्र में युवाओं के लिए और अन्य तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक खेल मैदान की आवश्यकता है। लेकिन वर्तमान समय में खेल मैदान के लिए चयनित जमीन पर अतक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है। इस मामले में घनसाली तहसीलदार ने मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है। ऐसे देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में प्रशासन की ओर से किस तरह की कार्रवाई अमल में लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *