देहरादून। खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बुधवार को देहरादून को 3 स्वर्ण पदक सहित 9 पदक हासिल हुए।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में बुधवार को अंडर-17 बालक, अंडर-14 बालक और अंडर-14 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई। अंडर-14 बालिका वर्ग की 20 मीटर इंडियन राउंड में देहरादून की अमीषा सेमवाल ने स्वर्ण, अनुष्का बिजल्वाण ने रजत, दिया कठैत ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालक वर्ग की 20 मीटर इंडियन राउंड इवेंट में देहरादून के आदर्श नेगी ने स्वर्ण, रिषभ त्यागी ने रजत, आदित्य भंडारी ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग के इवेंट में देहरादून के सोएब ने स्वर्ण, पीयूष सिंह ने रजत, आदित्य पाल ने कांस्य पदक जीता।
खेल महाकुंभ के अंतर्गत पवेलिन मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक फुटबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को पहले क्वार्टर फाइनल में पिथौरागढ़ ने ऊधमसिंह नगर को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 के अंतर से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने पौड़ी को 2-1 के अंतर से हराया। नैनीताल के मनीष सिंह ने 2, नैनीताल के जय ने 1 गोल किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बागेश्वर ने अल्मोड़ा केा 1-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए मनीष ने गोल किया।
/