20 Oct 2025, Mon

कोसी नदी के कठिया पुल गेट पर लाखों की चोरी, शुरू नहीं हो सका खनन

रामनगर। कोसी नदी कठिया पुल खनन गेट सोमवार को नियम शर्तों के साथ खुलना था। सुबह वन निगम की टीम कठिया पुल का निकासी गेट खोलने कोसी नदी में पहुंची तो निकासी गेट के ताले टूटे मिले। यह देख विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए। इसकी सूचना कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को दी।
बता दें कि, रामनगर में पूरी तैयारियों के बाद कोसी नदी का कठिया पुल गेट खनन के लिए खुलना था। लेकिन, सोमवार को निकासी गेट का ताला टूटा मिला। सूचना पर पहुंचे वन विकास निगम के डीएलएम अनीस अहमद ने मौका मुआयना किया। 2 एलईडी मॉनिटर, 2 बैटरी, एक इनवर्टर, जनरेटर का इंजन, एक प्रिंटर और एक सीसी टीवी कैमरा गायब मिला। डीएलएम ने बताया गया कि इससे पहले भी अराजक तत्वों द्वारा जनरेटर में आग लगाने की कोशिश की जा चुकी है।डीएलएम अनीस अहमद ने बताया कि जो समान चोरी हुआ है उसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान वन विकास निगम की टीम में डीओ सतीश शर्मा, गेट प्रभारी मानवर सिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *