देहरादून। कोविड 19 वायरस के संक्रमण के कारण बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या के चलते जांच में देरी हो रही है तथा रिपोर्ट आने में भी समय लग रहा है जिसके कारण कोविड वायरस के लक्षण युक्त लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है, इसको ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने आज कोविड वायरस के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को दी जाने वाली दवाइयों के संबंध में एक निर्देश जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए जारी किया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि कोविड के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों की जांच में विलंब होने तथा रिपोर्ट आने में समय लगने के कारण उपचार नहीं हो पा रहा है जिन्हें इस पत्र में लिखी गई दवाइयां पैक कर तुरंत उपलब्ध कराई जाएंगी।