अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आओ हम सब योग करें अभियान का फेसबुक लाइव कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक चलेगा, जिसमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परिसर एव महाविद्यालयों के लगभग 250 योग प्रशिक्षक फेसबुक लाइव के माध्यम से योग, प्राणायाम तथा अन्य यौगिक क्रियायें सीखायेंगे।
आज यह कार्यक्रम कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं समाजसेवी विनोद कापड़ी ने फेसबुक लाइव पर शुरू किया। इस अवसर पर डॉ भट्ट ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम किया जा रहा है, जो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फेसबुक के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2015 से 21 मई से 21 जून तक कुमाऊँ विश्वविद्यालय का योग विभाग सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रहा है। वर्ष 2015 में योग विभाग द्वारा लगभग 50 शिविरों में 3000 लोगोंं को योग का प्रशिक्षण देकर इसकी शुरुआत की गई। वर्ष 2016 में 80 योग शिविरों का आयोजन कर 10,000 लोगों को योग सिखाया गया। वर्ष 2017 में अल्मोड़ा जनपद के गाँव गाँव में लगभग 130 योग शिविरों में माध्यम से 15000 लोगों को योग सिखाया गया तथा 21 जून को लगभग 25000 हजार लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। वर्ष 2018 में अल्मोड़ा परिसर के विद्यार्थियों द्वारा अल्मोड़ा एवं बागेश्वर जनपद में क्रमशः 200 एवं 107 शिविरों का माध्यम से कुल 50,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया तथा 21 जून को लगभग 60,000 हजार लोगों ने सामूहिक अभ्यास किया। वर्ष 2019 में अल्मोड़ा परिसर एवं काशीपुर महाविद्यालय के प्रशिक्षिकों ने लगभग 250 योग शिविरों का माध्यम से 35,000 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया। इस वर्ष कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए सभी को इस महामारी से लड़ने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने हेतु योग विभाग ने ऑनलाइन फेसबुक कक्षाओं के माध्यम से आओ हम सब योग करें अभियान द्वारा योग को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। विभाग हमेशा सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान हेतु अग्रणी रहा है, इस अभियान के माध्यम से हम सभी योग द्वारा कोरोना जैसी महामारी को हराने में सक्षम हो सकते हैं। इस अभियान में प्रत्येक प्रशिक्षक, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं समाज सेवा की स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर समर्पण भाव से देश के साथ इस महामारी से लड़ने हेतु संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि लोग हमसे योग विभाग के पेज रू योग विज्ञान विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, के माध्यम से जुड़कर भी इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय का आओ हम सब योग करें अभियान शुरू, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तक फेसबुक लाइव से चलता रहेगा कार्यक्रम

