टिहरी। आम लोगों की सेवा के लिए विधायक धनोल्टी प्रीतम पंवार की दी गई एंबुलेंस पेयजल संयोजन के पाइपों को ढोने के काम आ रही है। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। इस तरह के कृत्य से स्वास्थ्य विभाग की संसाधनों को लेकर लचर और लापरवाह कार्यप्रणाली सामने आई है। कण्डीसौड़ ब्लाक रोड का पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जल संस्थान इसके लिए सड़क से पेयजल लाइनें हटाने काम कर रहा है। इसके लिए जल संस्थान ने सम्बंधित लोगों और विभागों से अपनी-अपनी पेयजल लाइनों के पाइपों को सुरक्षित रखने को कहा है। इस दौरान सीएचसी छाम की भी दो पेयजल संयोजन लाइनें खोदी गई। लाइनों के पाइप अस्पताल परिसर में सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन ने बीते दिन किसी लोडर वाहन की बजाए नई एम्बुलेंस का प्रयोग किया। इसे लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार का कहना है कि एंबुलेंस का इस तरह दुरुपयोग अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है।