देहरादून। आयुष छात्रों के समर्थन में बन्द कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा बिना शर्त रिहाई की गई। ज्ञातव्य हो कि लम्बे समय से आन्दोलनरत आयुष छात्रों के समर्थन में कांग्रेस के अनुशांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन अन्य छात्र नेताओं को शांतिभंग की धारा के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया था। साधारण धारा होने के बावजूद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा छात्र नेताओं से पहले दो-दो लाख तथा बाद में एक-एक लाख रूपये के डिमाण्ड ड्राफ्ट के निजी मुचलके भरवाने के निर्देश दिये गये परन्तु छात्र नेताओं द्वारा असमर्थता व्यक्त करते हुए जमानत लेने से मना कर दिया गया। इसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए मांग की कि पूर्व में इस धारा के अन्तर्गत गिरफ्तार किये गये लोगों को कम राशि में जमानत दी जा सकती है तो फिर इन छात्र नेताओं को क्यों नहीं रिहा किया जा सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा छात्र नेताओं को बिना शर्त रिहा करने के आदेश दिये गये। इस अवसर पर प्रकाश जोशी के अलावा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजपाल बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रवक्ता डाॅ0 आर0पी0 रतूड़ी, गरिमा दसौनी, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, डाॅ0 प्रतिमा ंिसह, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, विकास नेगी, सौरभ ममगाई, संग्राम पुण्डीर, मोहन काला, आदित्य बिष्ट आदि उपस्थित थे।