4 Jul 2025, Fri

एक अफवाह ने हरिद्वार में मचाई अफरा-तफरी, प्रशासन जांच में जुटा

हरिद्वार। हरिद्वार में बीती रात करीब 3.00 बजे ऐसी अफवाह फैली कि लोग रात भर जागते रहे। अचानक ही लोगों के फोन बजने लगे, एक दूसरे को फोन करके लोग बता रहे थे कि जाग जाओ, बच्चों को मित्रो-दोस्तों-परिचितों को भी जगा दो। क्योंकि इस समय जो सो रहा है वह सुबह जागेगा नहीं। अफवाह से हरिद्वार शहर से लेकर देहात तक अफरा-तफरी मच गई।
 लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। कोई बता रहा था कि बिजनौर जिले में पूरा गांव सोता का सोता ही रह गया तो कोई उधमसिंहनगर और कोई मुरादाबाद से इस तरह की अफवाहें फैला रहा था। हालात ऐसे बने कि एसएसपी हरिद्वार को खुद एक ऑडियो जारी करके लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करनी पड़ी। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह भी किया। प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों की पहचान करने के आदेश दिए हैं। कोतवाली ज्वालापुर सहित कई थानों में मुकदमे दर्ज करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *