3 Jul 2025, Thu

ऊर्जा निगम लॉकडाउन के कारण घरों में नहीं भेजेगा बिजली का बिल, एसएमएस के जरिये मिलेगी सूचना

हरिद्वार। करोनो संकट और लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) बिजली का बिल घर पर नहीं भेजेगा। बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल से यूपीसीएल के नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। जिनके मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें एसएमएस के जरिये बिल की सूचना मिल जाएगी। दूसरा विकल्प यूपीसीएल की वेबसाइट है। यहां से भी बिल का पता लगाया जा सकता है। कोविड-19 के दौरान, यूपीसीएल  के द्वारा विधुत बिल की डिलीवरी करना संभव नहीं है। आपसे अनुरोध है कि आप अपने बिल संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बी डी स्पेस अपने 13 अंको का सर्विस कनेक्शन संख्या को मोबाइल नंबर 8108114333 पर एसएमएस कर भी प्राप्त कर सकते है। यदि मोबाइल संख्या रजिस्टर नही है तो रजिस्टर करने के लिए आर एन एम 13 अंको का सर्विस कनेक्शन संख्या  मोबाइल नंबर  8108114333 पर एसएमएस  करें। अथवा टोल फ्री नंबर 1912 पर डायल कर भी रजिस्टर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *