देहरादून। त्योहारी सीजन में लापरवाही बढ़ने के कारण आज पिछले लगभग 30 दिनों बाद एकाएक कोरोना का ग्राफ बढ़ गया है। बुधवार को प्रदेश में 783 नये कोरोना के पाॅजिटिव मिले, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 66788 पहंुच गयी। वहीं, छह लोगों की मौत हुई है। अब तक 1086 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 471 लोग ठीक भी हुए है। अब तक 60900 मरीज प्रदेश में कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज 11608 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। बुधवार को देहरादून जनपद में सबसे अधिक 227 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी में 108, चमोली में 73, नैनीताल में 71, रुद्रप्रयाग में 61, हरिद्वार में 55, टिहरी में 55, पिथौरागढ़ में 53, ऊधमसिंह नगर में 37, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में नौ, उत्तरकाशी में नौ, चंपावत जिले में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं।