15 Sep 2025, Mon

उत्तराखण्डः कोरोना का ग्राफ बढ़ा, आज मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना  के मामले विगत 15 दिनों में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक आए आंकड़ों में से आज सबसे अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित के मामला सामने आए। राज्य में आज 728 नए मरीजोंं में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि,  जिसके बाद
उत्तराखंड मेंं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17277 पहुंच गया। प्रदेश में अभी तक 11775 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के 5215 एक्टिव केस हैंं। अभी तक 228 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु। अब तक 308314 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी 5975 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि आज 7812 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।आज टेस्टिंग के लिए लैब में 9530 सैम्पल भेजे गए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देहरादून 150, नैनीताल 122, हरिद्वार 175, यूएसनगर 77, टिहरी 49, पौड़ी 03, चंपावत0 3, चमोली  01, उत्तरकाशी  45, बागेश्वर 14, पिथौरागढ़  38, रुद्रप्रयाग  07 तथा  अल्मोड़ा 44 मरीज मिले।

जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थितिः-

1.अल्मोड़ा -460
2.बागेश्वर – 236
3.चमोली – 267
4.चंपावत- 273
5.देहरादून- 3452
6.हरिद्वार- 4173
7.नैनीताल- 2458
8.पौड़ी गढ़वाल- 440
9.पिथौरागढ़- 274
10.रुद्रप्रयाग – 196
11.टिहरी गढ़वाल- 981
12.उधमसिंह नगर – 3310
13.उत्तरकाशी – 75

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *