हरिद्वार। उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2021’ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियन्ता के सम्बन्ध में गुरुवार को लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। कनिष्ठ अभियंता के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले योग्य अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर विज्ञप्ति देख सकते हैं।
बता दें कि लंबे समय से डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवक कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों के सापेक्ष सीधी भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती शुरू होने से युवाओं में एक उत्साह देखने को मिल रहा है।