देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे में 124 नये कोरोना संक्रमित मिले, वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई। जबकि 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद अब तक प्रदेश में 325253 स्वस्थ हो चुके हैं। मरीज प्रदेश अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 1966 का उपचार चल रहा है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 340379 हो गई है। इस समय प्रदेश की रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे अधिक मरीज देहरादून में मिले। देहरादून में 31, पिथौरागढ़ में 25, नैनीताल में 12, टिहरी में 3, हरिद्वार जिले में 11, उत्तरकाशी में 7, ऊधमसिंह नगर में 4, चंपावत में 7, रुद्रप्रयाग में 5, पौड़ी में 5, बागेश्वर में 6, चमोली में 7, अल्मोड़ा जिले में 3 संक्रमित मिले हैं।
ब्लैक फंगस के मरीजों की बात करें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में चार नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं, तीन मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 499 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 98 मौतें हो चुकी है।