29 Jun 2025, Sun

उत्तराखण्ड में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 24 नए मामले

देहरादून। कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चौथी लहर की आहट के बीच उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को प्रदेश में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 80 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 27 व्यक्ति स्वस्थ हो गए। रिकवरी रेट 96.13 पर पहुंच गया है।
उत्‍तराखंड के चार जिलों (अल्‍मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्‍तरकाशी) में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। पिछले 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 1685 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन में 1661 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *