देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने 26 जनवरी तक वर्षा और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। आज आसमान में बाद छाए रहने से ठण्ड बढ़ गयी है। मौसम विभाग के अनुसार आज से 26 जनवरी तक तीन दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा व पहाड़ों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। ऐसे में वर्षा और बर्फबारी चमोली जनपद के जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की परेशानी बढ़ा सकती है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान मुक्तेश्वर में 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे अधिक तापमान देहरादून में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।