देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। दोपहर दो बजे स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले समाने आये हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1199 हो गयी है। अब तक 309 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में पांच, चमोली व चंपावत में दो, देहरादून में 15, हरिद्वार व पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में 14 और टिहरी में छह संक्रमित मिले हैं। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।