देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 364 नए कोरोना के मरीज मिले जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2404 पहुंच गई है। कुल 101275 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं। संक्रमण दर अब 3.66 प्रतिशत और रिकवरी दर 94.44 प्रतिशत पहुंच गई है।
अब तक 1721 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आज 194 मरीजों को ठीक भी हुए। अब तक 95649 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 101275 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इनमें से 95649 केस ठीक भी हो गए हैं। दो मरीजों की शुक्रवार को मौत के साथ कुल मौत का आंकड़ा 1721 पहुंच गया है। शुक्रवार को 9291 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। अभी 27460 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, उधम सिंहनगर में 31, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा और चंपावत में छह-छह, बागेश्वर और पिथौराढ़ में दो-दो, चमोली में एक, रुद्रप्रयाग और टिहरी में पांच-पांच और उत्तरकाशी में तीन संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। वहीं, देहरादून जिला प्रशासन ने कोरोना केसों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद डीएल रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।