देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के आंकड़े कम होती नजर आ रही हैं पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 33 कोरोना मिले। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बेस अस्पताल श्रीनगर में एक मरीज की मौत हुई है। उत्तराखंड में 711 सक्रिय मामले हैं, 11 जिलों में सक्रिय मामले दहाई की संख्या में हैं, जबकि बागेश्वर में अब सिर्फ दो सक्रिय मरीज ही रह गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 24312 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 24279 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दो जिलों बागेश्वर और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में छह, चमोली में एक, चंपावत में एक, देहरादून में आठ, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में तीन, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में एक, ऊधमसिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है।