देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं मौत का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ता जा रहा है गुरुवार को उत्तराखंड में 7127 नए कोरोना संक्रमित मिले है, वहीं 122 मरीजों की प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई है। 5748 मरीज ठीक हुए। अभी भी 78304 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 4245 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज देहरादून में 2094, उधम सिंह नगर में 691, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, हरिद्वार में 1354, पिथौरागढ़ में 156, बागेश्वर में 71, टिहरी गढ़वाल में 508, अल्मोड़ा में 210, चंपावत में 177, उत्तरकाशी में 317, चमोली में 297, रुद्रप्रयाग में 304 नए मरीज मिले है।