देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से हालत बहुत गंभीर होते जा रहे हैं। उत्तराखंड में आज 6000 से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं आज 108 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना कोरोना संक्रमण से अब तक 2417 लोगोंं की मौत हुई है। आज कुल 6054 नए मामले मिले, जिसके बाद कोरोना मरीजोंं की संख्या 1,68,616 हो गयी है। आज 3485 लोग ठीक हुए हैं। 45383 एक्टिव केस हो चुके हैं, जबकि रिकवरी रेट घट कर 69.52 प्रतिशत हो चुका है ।
बुधवार को कुल 42 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई और 44 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 30 हजार की अभी रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.54 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 69 प्रतिशत रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 213 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें 55 अकेले देहरादून जिले में हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे अधिक संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 2329, हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी में 109 संक्रमित मिले।