देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बंदिशें से घटने के बाद एकाएक कोरोना के मरीजों का ग्राफ बढ़ने लग गया है। प्रदेश में आज 186 कोरोना मरीज मिले, जिनमें से 65 कोरोना मरीज अकेले राजधानी देहरादून में मिले, वहींं, हरिद्वार में 58 मामले सामने आए। उत्तराखंड में आज मिले नए संक्रमितों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99258 पहुंच गया है, जिसमें से 94916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं होली पर्व को लेकर सरकार ने नई कोविड की गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिलाएं तथा 10 साल से छोटे बच्चे सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। 100 ही लोग सामुहिक रुप से होलिका दहन में शामिल होंगे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 13246 सैंपल निगेटिव मिले हैं। अब तक 1708 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 161 मरीजों को ठीक हुए हैं। वहीं वर्तमान में 1162 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
वहीं, देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। देहरादून जिले में 65 कोरोना मरीज मिले। जबकि, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, टिहरी में 18, अल्मोड़ा और पौड़ी में पांच-पांच, बागेश्वर में एक, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में तीन, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में छह मरीज सामने आए हैं। चंपावत और पिथौरागढ़ में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।