देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। गत दिनों की तरह भी आज कोरोना का आंकड़ा बड़ा है। आज उत्तराखंड में 7120 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से आज प्रदेश में 118 लोगों की मौत हुई। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4014 पहुंचा।वहीं, उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 256934 हुई। वहीं अब मौत का आंकड़ा 4014 पहुंच गया है। प्रदेश में आज 4933 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं प्रदेश में अब तक 171454 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में आज अल्मोड़ा से 302, बागेश्वर से 24, चमोली से 155, चम्पावत से 80, देहरादून से 2201, हरिद्वार से 649, नैनीताल से 1152, पौड़ी से 329, पिथौरागढ़ से 165, रुद्रप्रयाग से 368, टिहरी से 296, ऊधमसिंह नगर से 813 व उत्तरकाशी से 586 नए मामले सामने आए हैं।