देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के 235 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 12175 हो गई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 3875 रह गई है, अब तक 8100 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 152 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 3773 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5038 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14274 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 03, चमोली में 25, चम्पावत में 03, देहरादून में 49, हरिद्वार जिले में 55, नैनीताल में 21, पौड़ी में 03, टिहरी में 32, ऊधमसिंहनगर में 21 व उत्तरकाशी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।