14 Mar 2025, Fri

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को दिया राहत

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समूह ग की भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि तक ओबीसी सहित सभी सर्टिफिकेट पूरे होने जरूरी होंगे।
बता दें कि ओबीसी, एससी तथा एसटी प्रमाण पत्र को लेकर समस्याएं आ रही थी जिसको लेकर आयोग ने कई जिलों से आयोग ने स्पष्टीकरण भी मांगा था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया था। तब आयोग ने बैठक बुलाई और बैठक में तय किया गया कि ओबीसी, एससी, एसटी से लेकर तमाम सर्टिफिकेट, जिनका लाभ कोई उम्मीदवार ले रहा हो, वह आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरे होने चाहिए। मसलन, अगर कोई उम्मीदवार ओबीसी का लाभ ले रहा है तो आवेदन की अंतिम तिथि तक उसके पास ओबीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *