नैनीताल/अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 मई से 21 जून तक ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 15 लाख लोगों का जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा एवं नैनीताल परिसर सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय काशीपुर, खटीमा, टनकपुर, हल्द्वानी, रामनगर आदि महाविद्यालयों के लगभग 300 योग प्रशिक्षकों के द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा लोगों को योग से जोड़ने के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल पेज पर देश-विदेश से विख्यात योग गुरुओं, आध्यात्मिक संतों, एवं देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से योग विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित कराए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरूआत कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं समाजसेवी विनोद कापड़ी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से 21 मई से किया।
अभियान की तैयारियों को लेकर आज विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट की अध्यक्षता में जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन, योग विज्ञान विभाग की आयोजक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम सभी योग के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी को हराने में सक्षम हो सकते हैं। इस अभियान में प्रत्येक प्रशिक्षक, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं समाज सेवा की स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर समर्पण भाव से देश के साथ इस महामारी से लड़ने हेतु संकल्पित है।
बैठक में आयोजन समिति ने आज तक की समस्त गतिविधयों पर चर्चा की तथा बताया कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय, योग विज्ञान विभाग के आओ हम सब योग करें अभियान में जहां एक ओर नियमित रूप से 300 प्रशिक्षक फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे हैं वही विश्वविद्यालय के पेज पर लगभग 120 अतिथि व्यख्यान आयोजित किये जा चुके हैं, और आगे भी 21 जून तक व्याख्यान श्रृंखला जारी रहेगी, जिसमें 18 जून को चाइना से योग गुरु मोहन भंडारी, 19 जून को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी पुण्यदेव तथा 20 जून को साध्वी ऋतंभरा के प्रमुख व्याख्यान आयोजित होने हैं। इस तरह लगभग आज तक हम 13 लाख 50 हजार लोगों तक पहुँच चुके हैं तथा लक्ष्य से कुछ ही दूर हैं, 21 जून तक हम लक्ष्य को निश्चित रूप से पार कर लेंगे। बैठक में तय किया गया कि 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक सामूहिक रूप से फेसबुक लाइव के माध्यम से ही योगाभ्यास किया जाएगा तथा उसी दिन सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षुओं तथा अतिथि व्याख्याताओं को ई-प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।