24 Aug 2025, Sun

अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावियों का होगा सम्मान

देहरादून। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के कार्यक्रम को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को सर्वे ऑडिटोरियम ओएनजीसी में आयोजित कार्यक्रम में समुदाय के चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा सभी थानों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, चार थानों (मंगलौर, सहसपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर) से सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनता की शिकायत सुनी जाएगी। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अल्पसंख्यक मंत्री यशपाल आर्य मौजूद रहेंगे। समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरा उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह, सदस्य सीमा जावेद, गुलाम मुस्तफा, असगर अली, आयोग के सचिव जेएस रावत, मदरसा बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार हाजी अखलाक अहमद अंसारी, निजी सचिव नवीन परमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *