3 Aug 2025, Sun

अमिताभ बच्चन की समधिन रितु नंदा की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की समधिन एवं राज कपूर की सुपुत्री का पिछले दिनों निधन हो गया था उनकी अस्थियां उनके पुत्र एवं बहू श्वेता नंदा बच्चन द्वारा हरिद्वार वीआईपी घाट पर विधि विधान से विसर्जित की गई। ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन और दिवंगत शोमैन राजकपूर की बेटी रितु नंदा का निधन पिछले दिनों में हो गया था।
 उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली। वे 71 साल की थीं, महानायक अमिताभ बच्चन की समधन थीं। उनके बेटे निखिल की शादी बिग बी की बेटी श्वेता से हुई। 1948 में जन्मी रितु लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एक्टिव थीं। उनकी शादी उद्योगपति राजन नंदा से हुई थी, जिनका निधन अगस्त 2018 में हो चुका है। निखिल नंदा के अलावा रितु और राजन की एक बेटी नताशा नंदा है। निखिल और श्वेता से के दो बच्चे नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। वीआईपी घाट पर रितु नंदा की बहू एवं पुत्र द्वारा अस्थियों की पूजा कर विधि-विधान से हरिद्वार वीआईपी घाट पर विसर्जित किया गया। अस्थि विसर्जन में श्वेता नंदा बच्चन के भाई अभिषेक बच्चन एवं सभी परिजन अस्थि विसर्जन कर वापस हो गए।अस्थि प्रवाह के बाद परिजनों ने पुरोहित की बही में अपनी वंशावली भी दर्ज करायी। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। अभिनेता अभिषेक बच्चन को देखने के लिए वीआईपी घाट के आसपास भारी भीड़ जुट गयी। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को भी वीआईपी घाट पर जाने नहीं दिया गया। खराब मौसम व बारिश के बीच पुरोहित की देखरेख में सभी कर्मकाण्ड संपन्न कराए गए। अस्थि प्रवाह के बाद सभी लोग वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *