uksb logos

देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने के लिए गठित समिति अपनी रिपोर्ट 2 फरवरी को मुख्यमंत्री को सौंपेगी। समिति की यह रिपोर्ट कैबिनेट में लाई जाएगी, जिसके बाद समान आचार संहिता प्रदेश में लागू किए जाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में समान आचार संहिता लागू किए जाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और इसी वर्ष प्रदेश में समान आचार संहिता लागू की जाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता से वादा करते हुए समान नागरिक व्यवस्था लागू करने का संकल्प लेते हुए यूसीसी कमेटी का गठन किया था। देवभूमि की जनता ने हमें चुना और हमने अपना वादा पूरा करने का संकल्प लिया है।