नैनीताल। जनपद के बतालघाट के मल्ला गांव ऊँचकोट मोटर मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटना में वाहन चालक सहित सात मजदूरों की मौत होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार की रात एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से वाहन चालक और सात नेपाली मजदूरों की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो मजदूर घायल हो गए थे। घायलों का उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि रात करीब 10ः30 बजे मल्ला गांव ऊंचाकोट में पिकअप यूके04सीसी0495 में सवार होकर दस नेपाली मजदूर पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा कर हल्द्वानी लौट रहे थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम ओडाबासकोट बेतालघाट के अलावा नेपाल के तहसील बाज तारी के नेपालगंज फतेहपुर के रहने वाले विशन राम चौधरी (50), धीरज (45), अनंत राम चौधरी (40), विनोद चौधरी (35), उदय राम चौधरी (55), त्रिलोक चौधरी (45) और गोपाल वसुनिया (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल दशरथ बहादुर (26) और लाली (32) को बेतालघाट सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात एक बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों को खाई से बाहर निकाला।