1 Aug 2025, Fri

weather update: उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह पढ़ें…..देवस्थानम् बोर्ड अधिनियम पर पुनर्विचार के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन, सरकार सकारात्मक संशोधन को तैयार

मौसम ने गुरुवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट  जारी किया है। 23 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 24 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, 25 को नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में चंपावत, कोटद्वार, धनोल्टी, नैनीताल, हल्द्वानी, देवीधुरा, भीमताल, बेतालघाट समेत अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *