‌चमोली। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर श्री रामकृष्ण मिशन, ऋषिकेश शाखा के तत्वाधान में गरीब एवं निराश्रित जनों को कंबल एवं वस्त्र बांटे गए।  बद्रीनाथ के पुराने पैदल मार्ग पर चमोली के समीप स्थित मठ छिनका  गांव में रविवार को स्वामी कपालीशानंद ने गरीबों को कपड़े एवं कंबल का वितरण किया गया। छिनका, मठ नेल, कुड़ाऊ, के 40 गरीबजनों को कंबल एवं वस्त्र का वितरण किया गया।  इससे पहले गोपेश्वर के समीप स्थित पिलंग गांव में भी गरीबों को कंबल एवं कपड़े बांटे गए।

कार्यक्रम संयोजक सतीश चंद्र जोशी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्री रामकृष्ण मिशन द्वारा चमोली जनपद के कई गांवों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 इस मौके पर महाराज माधव चैतन्य, स्वामी आ।त्मानंद, बा‌लखिलेश्वर  महाराज, महातीर्थानंद, सतीश जोशी, नवीन जोशी, रवि झिंक्वाण, पंकज तिवारी, भुवन जोशी, गोविंद पंत, विजया जोशी, रोहन कुमार आदि मौजूद थे।