देहरादून। उत्तराखण्ड में नए साल की शुरुआत में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला मुश्किलें खड़ी कर सकता है, जबकि मैदानी जिलों ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग उत्तराखंड में घने कोहरे का लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 31 दिसंबर की रात पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। बता दें बीते कई दिनों से प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी और ठंड के साथ- साथ मैदानी इलाकों में अब कोहरे का प्रकोप भी लोगों को देखने को मिलेगा। जिससे सुबह शाम ठंड बढ़ती जा रही है। लेकिन पर्यटक स्थलों में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस नजर आ रहे हैं।