1 Jul 2025, Tue
देहरादून। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआइ) ने दो हजार रूपये के नोट को वापस लेने के निर्णय के बाद लोगांे में दो हजार के नोट को बदलने की होड़ लग गयी है। इसके मद्देनजर बैंकों ने दो हजार के नोट को बदलने के लिए व्यवस्था बना ली है। आज से प्रदेश में दो हजार के नोट बदले जा सकते हैं।
प्रमुख बैंकों ने अतिरिक्त काउंटर भी लगा दिए हैं। बैंको ने ग्राहकों से अपील की है कि हड़बड़ी की कोई आवश्यकता नहीं है। आसानी से आगामी 30 सितंबर तक नोट बदले जाएंगे। साथ ही बैंक खाते में भी दो हजार रुपये के नोट जमा कराए जा सकेंगे। आसानी से दो हजार के नोट बैंक में देकर छोटे नोट लिए जा सकते हैं। इसके लिए बैंक पूरी तरह तैयार हैं और कई बैंक में अतिरिक्त काउंटर लगा दिए गए हैं।
दो हजार रुपए के नोटों को बदलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। आम जनता को काउंटर पर 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी। एक व्यक्ति एक बार में केवल 20 हजार तक के नोट ही बदल सकते हैं। नोट बदलने के लिए आप अपने बैंक या किसी अन्य ब्रांच में जाकर दो हजार के 10 नोट यानी 20 हजार तक के नोट आसानी से बदल सकते हैं, इसके लिए आपको किसी फॉर्म को भरने या अपनी आईडी दिखने की जरूरत नहीं है। दो हजार के नोट को बदलने के लिए अपने बैंक खाते में दो हजार रुपये के नोट जमा कराएं या उन्हें किसी भी बैंक शाखा में बदल लें। किसी भी बैंक में 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक नोट बदले जा सकते हैं। एक समय में 20 हजार रुपये की सीमा तक दो हजार के नोट यानि 10 नोट जमा करा सकते हैं। नोट बदलने के लिए किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र दिखाने या कोई फार्म भरने की जरूरत नहीं। आरबीआई के निर्देश के बाद बैंक आज मंगलवार 23 मई से दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। आरबीआई द्वारा शुक्रवार रात 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह वापस लेने के फैसले के बाद, शनिवार से ही बैंकों में दो हजार रुपये के नोट अपने खाते में जमा कराने वालों की भीड़ शुरू हो गई थी। 30 सितंबर 2023 के बाद दो हजार के नोटों का भविष्य क्या होगा, उन्हें प्रचलन में रखा जाएगा या नहीं इसका अंतिम फैसला केंद्र सरकार करेगी।
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसने क्लीन नोट पालिसी के तहत दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया है। हालांकि इनकी वैधता बनी रहेगी यानी कोई भी इसके लेनदेन से इन्कार नहीं कर सकेगा। बैंक ग्राहक अपने बैंक खाते में दो हजार रुपये के नोटों की कितनी भी राशि जमा करा सकते हैं, लेकिन अगर खाता नहीं है तो एक बार में सिर्फ बीस हजार रुपये मूल्य के दो हजार के नोट ही बदले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *