2 Jul 2025, Wed

सुबह लोगों ने की जमकर खरीदारी, दस बजे के बाद पसरा सन्नाटा 

हरिद्वार। लॉकडाउन का मंगलवार को हरिद्वार में खासा असर देखने को मिला। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खरीदारी करने के बाद लोगों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया। हरिद्वार जिले में  लोग 10 बजते ही अपने अपने घरों में चले गए। तो कुछ लोगो को पुलिस ने खदेड़ा भी।
लोगों ने सब्जियां, फल, राशन समेत जरूरी सामान खरीदे। सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने फटकार लगाकर वापस घर भेज दिया। किसी को सड़क पर बेवजह घुमने की इज्जात नहीं दी जा रही थी। शहर में दवा की दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को 10 बजते ही बंद कर दिया। गली-मोहल्लों में खुली दुकानों को भी पुलिस ने बंद करा दिया। सुबह सात बजने के साथ ही बैंक सेवांए भी लोगों के लिए खुल गई। इस दौरान एसबीआई, पंजाब एंड सिंध बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं खुली रही। क्षेत्र में एटीएम सेवा भी खुली रही। लेकिन 3 घंटों के दौरान बैंकों और एटीएम पर अधिक भीड़ नहीं देखी गई। पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ नजर नहीं आई। गैस एजेंसी, राशन की दुकान और सब्जी की दुकान में ही सबसे ज्यादा भीड़ जुटी हुई है। किताब घर, पिक्चर पैलेस व बाजार पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस चाक  चैराहों पर मुस्तैद रही और बिना किसी वजह के घूम रहे लोगों से घरों की ओर जाने का अनुरोध करती रही। कैमिस्टों की दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोगों की भीड़ गैस गोदाम में भी जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *