टिहरी/देहरादून। नई दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक युवती मंगलवार दोपहर को कार से अचानक नई टिहरी पहुंच गई। हनुमान चैक पर पुलिस ने लड़की को लॉकडाउन का हवाला दिया, तो वह पुलिस से ही उलझ पड़ी। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए युवती और उसके पिता को जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा। जांच में युवती सामान्य पाई गई।
मंगलवार को हनुमान चैक पर एक युवती कार से पहुंची, तो पुलिस ने उसे रोक लिया। युवती ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करती है और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई टिहरी आ रही है। कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चैहान ने युवती को इस पर फटकार लगाई और कहा कि लॉकडाउन में जब वाहन नहीं चल रहे, तो वह यहां पर क्यों आई। युवती ने बताया कि उसकी रास्ते में थर्मल स्क्रीनिंग हुई। उसके बाद पुलिस ने जांच के लिए युवती को जिला अस्पताल में भेजा। जहां जांच में युवती सामान्य पाई गई। जिला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि युवती और उसके पिता की जांच की गई, लेकिन वह सामान्य पाई गई। लेकिन उसे एहितयातन 14 दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चैहान ने बताया कि लोग समझ नहीं रहे हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन किया गया है। बाहर से आने वाले सभी लोगों को अस्पताल में जांच करानी चाहिए।