कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर
टिहरी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग के जरिये टिहरी जिला प्रशासन को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की जारी एडवाजरी को शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिये। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनपद स्तर पर अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले से आये या रह रहे पर्यटकों को उनके ठहरने वाले स्थानों से न निकाला जाय। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक एमएलए की निधि में 15 लाख रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे, जो कि सम्बन्धित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं पर खर्च किये जायेंगे। इसके लिए सीएमओ को सम्बन्धित विधायकों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने डीएम डा वी षणमुगम को जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिये हैं।
वीडियो कांन्फ्रेन्सिग के उपरान्त मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए एनआईसी वीडियों कान्फ्रेन्सिंग कक्ष में जिलाधिकारी डा वी.षणमुगम ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर कोरोना की रोकथाम के सम्बन्ध में खाका तैयार करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला को नोडल एवं अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी को सहायक नोडल अधिकारी के रुप में नामित किया है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेन्द्रों को 5 सीनियर चिकत्सकों डा मनोज वर्मा, डा अमित राय, डा दीपा रुबाली, डा एलडी सेमवाल तथा डा ड्यूंडी में नोडल अधिकारियों के रुप में नामित करते हुए कार्य विभाजन कर दिया है। नामित सभी नोडल चिकित्साधिकारी प्रत्येक दिन मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना की प्रत्येक एक्टीविटी के सम्बन्ध में रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद में खाद्य आपूर्ति की स्थिति का जायजा भी डीएसओ से लिया। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने कोरोना के सम्बन्ध में रुमर व अफवाह फैलाने वालों के प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद में प्रवेश करने वाले पर्यटकों व दूसरे देशों से आने वाले स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों की नियमित स्क्रीनिंग की जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड घनसाली क्षेत्र के देश के अन्य राज्यों में कार्य करने वाले 14 व्यक्तियों की चम्बा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग के दौरान सभी 14 व्यक्ति सामान्य पाये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक ऐसे व्यक्ति जो अन्य राज्यों या विदेश से आ रहे की नियमित रुप से स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने या न पाये जाने की स्थिति में ट्रीटमेंट प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है। इस अवसर पर एसएसपी डा योगेन्द्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला, सीएमओ डा मीनू रावत, एसडीएम फिंचाराम चैहान, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, एआरटीओ निखिलेश ओझा, डा अमित राय, डा एलडी सेमवाल, डीएसओ मुकेश आदि उपस्थित रहे।
—————————— ————————
मजदूरों को बाहर से लाने पर लगाई रोक
टिहरी। जनपद में कार्यरत विभन्न कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों के लिए अन्य प्रदेशों से कार्योजित किये जा रहे श्रमिकों में कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे को देखते डीएम डा वी.षणमुगम ने जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी निर्माण संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि बाहर से नये श्रमिकों को किसी भी स्थिति में जनपद में न लाया जाय, बल्कि पूर्व में योजित श्रमिकों के माध्यम से ही कार्य करवाया जाय। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये हैं कि श्रमिकों के रहने व ठहरने वालों स्थानों पर नियमित रुप से साफ-सफाई की जी जाय। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
—————————— ——————–
पौड़ी में अफवाह फैलाने वाले पर रहेगी पुलिस की नजर
पौड़ी। जनता कफ्र्यू को लेकर पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी थानों में पुलिस टीमों का गठन किया है। साथ ही बंद और कोरोना वायरस को लेकर यदि कोई भ्रम और अफवाह फैलाता है तो पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। हालांकि बंद को लेकर कोई बल प्रयोग पुलिस नहीं करेगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखेगी। पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि बंद में आवश्यक सेवाएं शामिल नहीं है। कोरोना वायरस और बंद के विरुद्ध कोई भ्रम या अफवाह फैलाता पाया जाता है तो पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। जनता कफ्र्यू को लेकर सभी थानों में पुलिस टीम का गठन किया गया है। मोबाइल टीम बनाते हुए पुलिस इस बंद पर नजर रखेगी। यदि कोई व्यक्ति बिना किसी ठोस वजह के घूमता पाया जाता है तो पुलिस बिना बल इस्तेमाल किए समझाने का काम करेगी और उन्हें घरों को भेजेगी। रविवार के कारण सरकारी दफ्तर बंद ही रहते है। जबकि जिले की विभिन्न व्यापार सभा, टैक्सी यूनियनों ने पीएम के एक दिन के बंद के आह्वान के मद्देनजर बंद रख रहे है। एसएसपी के मुताबिक यह बंद जनता की ओर से है और पुलिस प्रशासन इस दौरान यदि कोई आपाद स्थिति में बाहर निकलता है और उसकी कोई जरूरत होती है तो पुलिस मदद करेगी।
—————————— —————–
आवश्यक सेवाएं नहीं रहेंगी बंद
पौड़ी। जनता कफ्र्यू पर पौड़ी के डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया है कि आश्यक सेवाएं बंद नहीं है। जिले में अस्पताल, बिजली, पानी जैसी सभी आवश्यक सेवाएं पहले की भांति बहाल ही रहेगी। जनता की ओर से बंद है लिहाजा बाजार, यातायात आदि सभी कुछ बंद रहेगा। बंद को लेकर इससे पूर्व एसडीएम और थानों को बैठक करने को भी कहा गया था ताकि प्रधानमंत्री के आह्वान को लेकर सूचना सभी को मिल सके और शांतिपूर्ण बंद रहे। डीएम ने बताया है कि जिले में सभी आवश्यक सेवाएं संचालित होगी। इन पर कोई असर नहीं होगा। अधिक से अधिक लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को सभी योगदान दे।
—————————— ————————–