देहरादून। सरकार देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम भी उनकी मुहिम को आगे बढ़ा रहा है। निगम ने हाउस टैक्स जमा होने वाले काउंटर नबंर 25 को बंद कर दिया गया है, जिससे निगम परिसर में भीड़ एकत्रित न हो सकें। निगम प्रशासन स्थानीय लोगों से हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने की अपील कर रहा है। देहरादून नगर निगम के अधिकारियों का कहना है, कि लोग 25 मार्च से 31 मार्च तक 20 प्रतिशत की छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं।
निगम प्रशासन द्वारा इससे पहले 20 मार्च तक की तारीख निर्धारित की गई थी। उधर कोरोना वायरस को देखते हुए निगम प्रशासन के द्वारा एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है। निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर लोगों से हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने की अपील की है। जानकारी के अनुसार नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च मुकर्रर की है। नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस को हमारे प्रदेश में महामारी घोषित करने के बाद सचिव की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार 10 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एक स्थान पर न खड़े होने की अपील की गई है। उधर निगम परिसर में हाउस टैक्स जमा कराने के लिए रोजाना लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही थी, जिसको लेकर नगर निगम कर्मचारी यूनियन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए मेयर से वार्ता का निर्णय लिया है। वहीं, नगर निगम प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है, कि जिन्होंने हाउस टैक्स अभी तक जमा नहीं कराया है, वो अब निगम की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन हाउस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।