30 Jun 2025, Mon

सिंगटाली में मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं सवारियां

टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के सिंगटाली में वाहन में सवार लोग पहाड़ी से गिर रहे मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। वाहन में सवार एक दर्जन सवारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
एनएच-58 पर देवप्रयाग के व्यासी के समीप सिंगटाली में बुधवार को भी पहाड़ी से पत्थरों के साथ मलबा आने का सिलसिला जारी रहा। दिनभर राजमार्ग पर वाहन संचालक जोखिम उठाकर आवाजाही करते रहे। दोपहर में देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रहे एक वाहन में सवार लोग पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। पहाड़ी से पत्थर गिरता देख वाहन में सवार सवारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वाहन में बैठे राजेश भट्ट ने बताया कि जब उनका वाहन यहां गुजर रहा था, तो अचानक ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। जिस पर आनन फानन में चालक सहित सभी सवारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहा मौजूद लोगों से वाहन को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला। वाहन में सवार राजेश भट्ट, भूमि, इंद्रदत्त रतूड़ी, भागचंद, प्रदीप पुंडीर, हुकुम सिंह, कुशा देवी, किरण सहित चालक विनोद सिंह ने ईश्वर का आभार जताया। लोगों ने एनएच की ओर से यात्रियों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने पर गहरा रोष भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *