30 Jun 2025, Mon

कोरोना को लेकर सूर्यकांत धस्माना के कदम से कांग्रेस में रार

देहरादून। कभी-कभी नेताओं की बेवकूफाना हरकत से पार्टी को कितनी शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है, यह इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस को महसूस हो रहा है। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेटेड वार्ड का जायजा लेने चले गए थे। उन्होंने ऐसा तब किया जबकि वहां कोरोना संक्रिमत मरीज भर्ती था। इसके बाद धस्माना और उनके साथ गए लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया। अस्पताल के दौरे के बाद धस्माना 14 दिन के लिए आइसोलेशन पर हैं। इस घटना के बाद से कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। हर कोई उनके अस्पताल जाने के कदम को गलत बता रहा है। खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सूर्यकांत धस्माना के कदम को गलत बताया है। प्रीतम सिंह कह रहे हैं कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस को लेकर कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं करेगी। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों की परीक्षा लेने वाली उत्तराखंड कांग्रेस खुद फेल हो गई है। पार्टी के नेता सूर्यकांत धस्माना के दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेटेड वार्ड में जाने ने कांग्रेस की फजीहत कराकर रख दी है। कांग्रेस अब बैकफुट पर है और उससे जवाब देते नहीं बन रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह धस्माना के अस्पताल जाने को गलत बताकर किसी तरह डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *