देहरादून। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तराखण्ड शासन और प्रशासन द्वारा भारी सर्तकता बरती जा रही है। सूबे के सभी स्कूल कालेज, सिनेमाघरों, जिम, क्लब और स्वीमिंग पुल बंद किये जाने के बाद अब सभी वन्य जीव पर्यटक स्थलों और पार्को पर भी 31 मार्च तक के लिए ताले डाल दिये गये हंै।
इस आशय की जानकारी आज राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजीव भरतरी द्वारा दी गयी है। उन्हांेने कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया है कि कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्को सहित सूबे के सभी वन्यजीव पार्को को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा पर्यटक इन दिनों घूमने के लिए आते है जिसमें विदेशी पर्यटकों की भी बड़ी संख्या होती है। उन्होने बताया कि अब तक पार्क प्रशासन द्वारा पर्यटकों के सैनिटाइजर करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी तथा स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हे प्रवेश दिया जा रहा था लेकिन इसके बाद भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। कोरोना को महामारी घोषित किये जाने के बाद हर स्तर पर सावधानियंा बरती जा रही है। लोगों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जू और चिड़ियाघरों को पहले ही बंद किया जा चुका है। उनका कहना है कि वन्य जीव विविधता को देखने के लिए उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय पार्को, उद्यानों के साथ दून व नैनीताल के चिड़िया घरों में बड़ी तादात में लोग आते है। इसलिए ऐसे समय में जब हर स्तर पर भारी सर्तकता बरती जा रही है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे तथा किसी भी स्थिति में घबराने की जरूरत नहंीं है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
—————————— ———————-
कॉर्बेट नेशनल पार्क 31 मार्च तक बंद, पर्यटकों की बुकिंग के रुपये होंगे रिफंड
देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मंगवलार को इसके आदेश जारी किए गए। वहीं अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को बंद करने के आदेश भी जारी हो सकते हैं।
हालांकि कॉर्बेट की ओर से विदेशी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा था। वहीं डीएम नैनीताल और पौड़ी जिले से लगातार संपर्क में थे। क्योंकि यहां विदेशी पर्यटकों का आगमन को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत थी। कॉर्बेट प्रशासन की ओर से चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन को पत्र भेजा गया था, जिसमे कॉर्बेट पार्क को बंद करने की सिफारिश की गई थी। चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने संस्तुति करते हुए कॉर्बेट पार्क को 18 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया इस दौरान जिन पर्यटकों की बुकिंग हो गई थी, उनके रुपये रिफंड होंगे।
—————————— —————————–
अधिक दाम पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
ऋषिकेश। कोरोना वायरस को देखते हुए देश में मास्क और सेनेटाइजर की डिमांड बढ़ गई है। वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाकर कालाबाजारी भी कर रहे हैं। अब तय मूल्य से अधिक पर सेनेटाइजर व मास्क बेचने वालों के खिलाफ ऋषिकेश बार एसोसिएशन मुकदमा दर्ज कराएगी।
ऋषिकेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते लोगों द्वारा अधिक से अधिक सेनेटाइजर एवं मास्क प्रयोग करने के लिए खरीदे जा रहे हैं। उनको शिकायत मिली है कि कई दुकानदार सेनेटाइजर एवं मास्क मूल्य से अधिक दाम में बेच रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया है कि शहर में किसी भी मेडिकल स्टोर या अन्य प्रतिष्ठानों में उचित मूल्य से अधिक दाम पर अगर मास्क व सेनेटाइजर बेचे जाते हैं तो बार एसोसिएशन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। रौतेला ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा कोर्ट परिसर में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निःशुल्क मास्क, सेनिटाइजर व दस्ताने वितरित किये जा रहे हैं।